14 Sep, 2023 | By : Rosemine
Bachelor Of Computer Application Kya Hai in Hindi | What Is Bachelor Of Computer Application All Datails In Hindi - Rosemine Educational Trust , Patna
कहा जाता है की जिन लोगों का B.Tech में एडमिशन नहीं हो पाता है, वही लोग BCA करते हैं. पर ये हकीकत नहीं है. बीसीए एक बहुत ही अच्छा कोर्स है. तो आइए विस्तार से जानते हैं कि BCA Course Details in Hindi?
जो विद्यार्थी भी कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए बीसीए सबसे लोकप्रिय करियर विकल्पों में से एक विकल्प है. इस कोर्स को करने के बाद आप कई सारे सरकारी और प्राइवेट नौकरी पाने के योग्य (eligible) हो जाते हैं.
BCA (Bachelor of Computer Application), एक ग्रेजुएट प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है। इसे 12th पास करने के बाद किया जाता है। इस कोर्स में छात्रों को इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर एप्लीकेशन से सम्बंधित विषय जैसे की Networking, Database Management Systems, Data Structure और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज C, C ++, Java, Oracle इत्यादि का गहन अध्यन थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों के साथ करवाए जाते है।
बीसीए कोर्स की अवधि तीन साल की होती है जो की कुल 6 सेमेस्टर में विभाजित रहता है। जो भी छात्र अपना भविष्य इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर के क्षेत्र में बनाना चाहता है तो बीसीए डिग्री कोर्स कर सकते है इसे सरकारी या प्राइवेट कॉलेज दोनों से किया जा सकता है।
BCA का Full Form “Bachelor of Computer Application” होता है जिसे हिंदी में “कंप्यूटर में स्नातक” कहा जाता है।
BCA कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में एक जॉब ओरिएंटेड कोर्स है. इस कोर्स को करने के कई सारे फायदे हैं. BCA karne ke प्रमुख fayde निम्नलिखित है :
1. इसमें आपको कंप्यूटर एप्लीकेशन का गहन अध्ययन कराया जाता है.
2. इस कोर्स को करने के बाद आप कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीख जाते है, तो आप प्रोग्रामिंग करके अपना सॉफ्टवेयर, वेबसाइट और एप बना सकते हैं.
3. आपको भी पता है कि आज का युग कंप्यूटर का युग है. लगभग सभी क्षेत्रों में कंप्यूटर का इस्तेमाल होता हैं. इसलिए इस कोर्स के बाद नौकरी भी आसानी से मिल जाती है और उनकी अच्छी-खासी वेतन भी होती है.
4. चूंकि ये एक स्नातक (undergraduate) कोर्स है, इसलिए इस कोर्स के बाद आप स्नातक स्तरीय किसी भी परीक्षा (जैसे UPSC, SSC, आदि) में शामिल हो सकते हैं
बीसीए कोर्स में छात्रों को निम्न चीजे सिखाई जाती है।
निचे कुछ जॉब प्रोफाइल के बारे में बताया गया है जो की आपको इन प्राइवेट कंपनी में मिल सकती है।
Information Systems Manager
सरकारी कॉलेज में इस कोर्स की कुल फीस मुख्यतः 40 हजार से 50 हजार तक होती है, जबकि प्राइवेट कॉलेज में इसकी फीस मुख्यतः 70, हजार से 2 लाख रुपए तक होती हैं.
हाँ, BCA एक प्रोफेशनल कोर्स है क्योंकि इसके अंतर्गत आपको कई सारे कंप्यूटर विज्ञान से जुड़े विषय पढ़ाएं जाते और जिससे आप आईटी कंपनी में जॉब पाने योग्य हो जाते है.
बीसीए के बाद औसतन 2.5 लाख से 8 लाख ₹ सैलरी मिलती हैं.
बीसीए में ‘इंट्रोडक्शन टू प्रोग्रामिंग यूजिंग C, कम्प्यूटर नेटवर्क्स, डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम, प्रोग्रामिंग इन जावा, ऑपरेटिंग सिस्टम्स और कंप्यूटर ग्राफिक्स एंड एनीमेशन’ बुनियादी विषय होते हैं.
BCA का फुल फॉर्म Bachelor of Computer Application होता हैं.
बीसीए करने के बाद आपके पास वेब डिजाइनिंग, बैंकिंग, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, नेटवर्क इंजीनियरिंग, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर, सॉफ्टवेयर आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी पा सकते है.
BCA 12वीं के बाद किया जाता है. वैसे अगर आपने 10वीं के बाद इससे संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा किया है तब भी आप ये कोर्स कर सकते है.
BBA और BCA में सबसे प्रमुख अंतर ये है कि बीबीए एक मैनेजमेंट कोर्स है, तो वहीं बीसीए एक टेक्निकल कोर्स है.
इसके अलावा बीसीए उन छात्रों के लिए अधिक सरल और आसान है जिन्होंने विज्ञान से 12वीं किया है, तो वहीं वाणिज्य पृष्ठभूमि (commerce background) वाले छात्रों के लिए बीबीए आसान है.
बीसीए के कोर्स में डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम, ऑपरेटिंग सिस्टम, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, वेब टेक्नोलॉजी और सी, सी++, एचटीएमएल, जावा, आदि जैसी भाषाएं पढ़ाई और सिखाई जाती है.
बीसीए में एडमिशन दो तरीके से होता है. पहला मेरिट के आधार पर तो दूसरा प्रवेश परीक्षा देकर. ज्यादातर कॉलेज या यूनिवर्सिटी में आपका मेरिट यानी 12वीं में प्राप्त अंको के आधार पर इस कोर्स में एडमिशन हो जाएगा.
मुझे उम्मीद है कि मैं इन सारे सवालों का जवाब इसका से दे पाया हूं अगर फिर भी आपके मन में कोई भी प्रश्न तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। आपका हमारा आर्टिकल कैसा लगता है यह भी आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
रोज़माइन एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट पटना आपको "स्कॉलरशिप प्रोग्राम संकल्प" के माध्यम से 100% स्कॉलरशिप प्रदान करता है, अवसर पाने के लिए रोज़माइन से जुड़ें या संपर्क करें | हमारे बारे में अधिक जानने के लिए कॉल करें या हमारी वेबसाइट पर जाएँ
Contact Number : - 8010786787
Website - www.rosemine.in