23 Sep, 2023 | By : Rosemine
यदि किसी व्यक्ति को स्कूल या किसी खेल के इंस्टिट्यूट में बतौर ट्रेनर या शिक्षक की नौकरी चाहिए होती है तो उसे पहले बीपीएड कोर्स करना होता है।
यह कोर्स भी आप दो तरह से कर सकते हैं, पहला बारहवीं को करने के बाद और दूसरा अपनी ग्रेजुएशन करने के बाद। इसे करने की अवधि भी अलग अलग कॉलेज के अनुसार अलग अलग हो सकती है और उनकी महत्ता भी अलग अलग होती (Bped course details in Hindi) है। इसके बाद आप शारीरिक व मानसिक शिक्षक के तौर पर नौकरी कर सकते हैं या किसी इंस्टिट्यूट में बतौर ट्रेनर की नौकरी भी की जा सकती है।
बीपीएड एक ऐसा कोर्स होता है जिसमे व्यक्ति को फिजिकल एजुकेशन में शिक्षक के तौर पर पढ़ाने पर पढ़ाया लिखाया जाता है। जिस प्रकार स्कूल में शिक्षक के तौर पर पढ़ाने के लिए बीएड की जाती है और उसके बाद ही वह बतौर टीचर अपनी नौकरी कर पाता है ठीक उसी तरह स्कूल में फिजिकल एजुकेशन का टीचर बनने के लिए बीएड नहीं बल्कि बीपीएड की डिग्री लेनी होती (B.P.E.D course details in Hindi) है।
बीएड किये हुए शिक्षक सामान्य विषयों को पढ़ा पाते हैं जैसे कि विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान इत्यादि जबकि बीपीएड किये हुए शिक्षक फिजिकल एजुकेशन या शारीरिक शिक्षा को ही पढ़ा सकते हैं। इस कोर्स में आपको विभिन्न खेलों और उनके नियमो के बारे में बताया जाता है और उसमे ट्रेन किया जाता है। यह खेल भी कई तरह के होते हैं जैसे कि बास्केट बॉल, फुटबॉल, वॉली बॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन इत्यादि।
इन सभी खेलों के बारे में बेसिक से लेकर एडवांस्ड जानकारी बीपीएड कोर्स में दी जाती है और इसमें छात्रों को किस तरह से प्रशिक्षित किया जाए, यह भी सिखाया जाता है। इसे सफलतापूर्वक पास करने के बाद ही देशभर के सरकारी व निजी स्कूल में बीपीएड टीचर की नौकरी मिल पाती है। इसी के साथ यदि आप किसी खेल एकेडमी में बतौर ट्रेनर या कोच भर्ती होना चाहते हैं तो उसके लिए भी बीपीएड कोर्स ही करना होता है।
बीपीएड का फुल फॉर्म “Bachelor Of Physical Education” होता है। जबकि हिंदी भाषा में बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन को शारीरिक शिक्षा में स्नातक कहा जाता है। इस कोर्स की अवधि 3 साल से लेकर 4 साल तक होती है।
BPEd kya hai को पूरा डिटेल में जानने से पहले उसके कोर्स स्ट्रक्चर के बारे में जान लेना चाहिए, जो इस प्रकार है:
BPEd course के लिए योग्यता इस प्रकार है:
बीपीएड कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको कुछ एंट्रेंस एग्जाम में भी शामिल होना पड़ सकता है। एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के बाद ही आपको एडमिशन मिलेगा। प्रमुख बीपीएड एंट्रेंस एग्जाम की लिस्ट नीचे बताए अनुसार है।
India में कई टॉप यूनिवर्सिटीज हैं जहां से BPEd किया जा सकता है, नीचे दिए गए हैं-
बीपीएड कोर्स को करने की फीस भी इतनी ज्यादा नहीं होती है और आपको इसके लिए 50 हज़ार से लेकर 2 लाख रुपए तक चुकाने होंगे। अब यह फीस कई बातों पर निर्भर करती है जैसे कि आप किस तरह के कॉलेज का चुनाव कर रहे हैं, वह कॉलेज किस शहर में स्थित है, आप वहां किस टाइप के बीपीएड कोर्स को लेकर आवेदन करने जा रहे हैं जैसे कि डिस्टेंट एजुकेशन या ऑफलाइन कोर्स या कोई अन्य कोर्स।
Candidates BPEd करने के बाद आगे masters के लिए भी चुन कर सकते हैं, जैसे कि-
BPEd करने के बाद छात्रों के पास करियर के कई बेहतरीन विकल्प होते हैं। एक ग्रेजुएट के रूप में स्टूडेंट्स ट्रेनिंग एकेडेमिक्स, फिटनेस सेंटर्स, जिम्स, यूनिवर्सिटीज और रिसर्च संगठन में भी काम कर सकते हैं। कुछ वर्षों के एक्सपीरियंस के साथ स्पोर्ट्स टीम्स, ब्राडकास्टिंग, जर्नलिज्म, रिहैबलिटेशन और स्पोर्ट्स साइकोलॉजी में नौकरी की संभावनाओं का विकल्प चुन सकते हैं। BPEd kya hai में जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी इस प्रकार हैं:
जॉब प्रोफाइल्स | औसत सालाना सैलरी (INR/सालाना) |
ग्रुप एक्सरसाइज इंस्ट्रक्टर | 4-5 लाख |
एथलेटिक ट्रेनर | 6-7 लाख |
पर्सनल ट्रेनर | 3-4 लाख |
फिजिकल एजुकेशन टीचर | 4-5 लाख |
स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट | 3-4 लाख |
योग ट्रेनर | 4-5 लाख |
स्पोर्ट्स नूट्रियनिस्ट | 6-7 लाख |
रेहबलिटिटेशन स्पेशलिस्ट | 22-23 लाख |
स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच | 5-6 लाख |
एक्सरसाइज फिजियोलॉजिस्ट | 15-16 लाख |
BPED यानि Bachelor of physical education course physical education प्राइमरी और सेकेंडरी एजुकेशन के समय पढ़ाया जाने वाला कोर्स है। BPEd कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स योग टीचर और स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर बन सकते हैं।
BPEd 3 वर्ष का कोर्स होता है जिसमें 6 सेमेस्टर्स होते हैं।
BPEd के कुछ विषय इस प्रकार हैं-
1. एनाटोमी एंड फिजियोलॉजी
2. हेल्थ एजुकेशन
3. एनवायर्नमेंटल स्टडीज़
4. योग एजुकेशन
5. एजुकेशनल टेक्नोलॉजी और मेथड्स ऑफ टीचिंग इन फिजिकल एजुकेशन
6. संगठन और एडमिनिस्ट्रेशन
मुझे उम्मीद है कि मैं इन सारे सवालों का जवाब इसका से दे पाया हूं अगर फिर भी आपके मन में कोई भी प्रश्न तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। आपका हमारा आर्टिकल कैसा लगता है यह भी आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
रोज़माइन एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट पटना आपको "स्कॉलरशिप प्रोग्राम संकल्प" के माध्यम से 100% स्कॉलरशिप प्रदान करता है, अवसर पाने के लिए रोज़माइन से जुड़ें या संपर्क करें | हमारे बारे में अधिक जानने के लिए कॉल करें या हमारी वेबसाइट पर जाएँ
Contact Number : - 8010786787
Website - www.rosemine.in