06 Oct, 2023 | By : Rosemine
बैचलर ऑफ साइंस इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी एक अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम है। इस कोर्स की अवधि 3 साल की होती है। ये विषय हेल्थ केयर सेक्टर से संबंधित है और इस सेक्टर के लिए सबसे महत्वपूर्ण भी। ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी विषय की जानकारी छात्रों को एक पेशेवर के तौर पर तैयार करती है जिसमें थिएटर टेक्निशियन डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर और नर्सों के मार्गदर्शन के लिए कार्य करते हैं। हेल्थ केयर सेक्टर में अपना करियर बनाने के लिए ये विषय एक अच्छा ऑप्शन है।
हेल्थ केयर सेक्टर में केवल डॉक्टर बनने की पढ़ाई के अलावा और भी चीजें जो आवश्यक है और उनके कारण ही रोगियों का पूर्ण इलाज किया जाता है। ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी भी इसी में शामिल है। आपको बता दें कि ये विषय पैरामेडिकल साइंस का एक हिस्सा है जिसके माध्यम से ऑपरेशन थिएटर में सर्जरी के दौरान तकनीकों का प्रयोग में किया जाता है और इसमें गुणवत्ता आदि का ध्यान रखने वाले को ऑपरेशन थिएटर टेक्निशियन कहा जाता है। इसमें छात्रों को इस प्रकार का ज्ञान दिया जाता है जो आगे एक चलकर वह पेशेवर के तौर पर कार्य करने के दौरान एक्सपर्ट्स द्वारा विभिन्न प्रक्रियाओं को सुचारू रूप से चलाने में सहायता प्रदान करते हैं।
ot course details in hindi के इस ब्लॉग के अनुसार OT कोर्स क्यों करे इसके बारे में आपको जानने को मिलेगा जो कि निम्नलिखित हैं-
ओटी टेक्निशियन कोर्स की फुल फॉर्म Operation Theatre Technology होता है। जिस का हिंदी में उच्चारण ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी होता है। अगर इसे हिंदी में अनुवाद किया जाए, तो ओटी टेक्निशियन को हिंदी में ऑपरेशन थिएटर प्रौद्योगिकी कहते हैं।
डिप्लोमा की बात की जाए तो DOTT की फुल फॉर्म Diploma in Operation Theatre Technology होती है। जिसका हिंदी में उच्चारण ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी है।
वही बैचलर डिग्री में बीएससी इन ओटी की फुल फॉर्म Bachelor of Science in Operation Theatre Technology होता है। जिसे हिंदी में बैचलर ऑफ साइंस इन ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी उच्चारित किया जाता है।
ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट सर्जन, एनेस्थेसियोलॉजिस्ट और नर्सों सहित अन्य स्वास्थ्य पेशेवरों के साथ मिलकर काम करता है।
ऑपरेशन थिएटर की स्थितियों का मूल्यांकन, निगरानी और मूल्यांकन करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उनकी जिम्मेदारियों में शामिल हैं:
OT कोर्स करने के लिए आप में नीचे दी गयी स्किल्स का होना आवश्यक है जो कि आप ot course details in hindi के इस ब्लॉग में पढ़ पाएंगे-
ओटी टेक्निशियन कोर्स की अवधि की बात की जाए, तो इस कोर्स के डिप्लोमा में 2 वर्ष का समय लगता है। जबकि अगर ओटी टेक्निशियन कोर्स को बैचलर डिग्री के रूप में किया जाए, तो इसमें कुल 3 वर्ष का समय लगता है। इन 3 वर्षों को छे छे महीने के 6 सेमेस्टर में विभाजित किया जाता है।
कोर्स की अवधि के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद आगे इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए योग्यता के बारे में जानना आवश्यक है। जो नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया है।
- मान्यता प्राप्त संस्थान से विज्ञान विषय में कक्षा 12वीं पास करने वाला छात्र या परीक्षा में शामिल होने वाला छात्र कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- विज्ञान में छात्रों के पास फिजिस्ट, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय की अच्छी जानकारी आवश्यक है।
- कोर्स में प्रवेश के लिए कक्षा 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए।
OT कोर्स करने के लिए निम्नलिखित प्रवेश परीक्षाएं हैं जिन्हे आप ot course details in hindi के ब्लॉग पर पढ़ सकते हैं-
बैचलर ऑफ साइंस इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी 3 साल का प्रोग्राम है जिसे सेमेस्टर सिस्टम के माध्यम से बांटा गया है। इस प्रोग्राम में 6 सेमेस्टर है और प्रत्येक सेमेस्टर के बाद परीक्षा का आयोजन किया जाता है। छात्रों की सहायता के लिए कोर्स का सिलेबस सेमेस्टर के आधार पर इस प्रकार है -
सेमेस्टर 1
एनाटॉमी
बायोकेमेस्ट्री
प्रिंसिपल ऑफ मैनेजमेंट
सेमेस्टर 2
फिजियोलॉजी
पैथोलॉजी
प्रैक्टिकल वर्कशॉप
सेमेस्टर 3
अप्लाइड एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी
क्लिनिकल माइक्रोबायोलॉजी
प्रैक्टिकल वर्क शॉप
सेमेस्टर 4
क्लिनिकल फार्मोकोलॉजी
मेडिकल एथिक्स
प्रैक्टिकल वर्कशॉप
सेमेस्टर 5
प्रिंसिपल ऑफ एनसथिसिया
मेडिकल आउटलाइन
एनसथिसिया फॉर स्पेशियलिटी सर्जरी
सेमेस्टर 6
बेसिक ऑफ सर्जरी
सीएसएसडी प्रोसीजर
रीजनल एनसथिसिया टेक्निक्स
ot course details in hindi के इस ब्लॉक में नीचे दिए गए भारत के टॉप कॉलेज आपकी सहायता करेंगे-
OT कोर्स करने के बाद ot course details in hindi के अनुसार निम्नलिखित करियर स्कोप है-
OT कोर्स करने के बाद ot course details in hindi के ब्लॉग पर आप निम्नलिखित जॉब्स एंड सैलरी देख सकते हैं-
जॉब प्रोफाइल्स | औसतन सालाना सैलरी (INR) |
नर्स | 1.2-8.6 लाख |
ओटी तकनीशियन | 1.8-3 लाख |
सहयोगी सलाहकार | 2-6 लाख |
एनेस्थिसियोलॉजी सलाहकार | 2-11 लाख |
प्रयोगशाला तकनीशियन | 1-6 लाख |
OT कोर्स का पूरा नाम Operation Theater Technician होता है। हिंदी में इस कोर्स को “ऑपरेशन थियेटर तकनीशियन” कहते हैं।
नहीं! OT कोर्स डिप्लोमा और ग्रेजुएशन दोनों डिग्री के माध्यम से किया जा सकता है।
OT कोर्स करने के बाद करियर स्कोप निम्नलिखित है-
1. मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन/टेक्नोलॉजिस्ट
2. फ़िज़ियोथेरेपिस्ट
3. ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट
4. रिहैबिलिटेशन वर्कर
5. ऑडिओलॉजिस्ट एंड स्पीच थेरेपिस्ट
6. नर्सरी
7. डायग्नोसिस
8. रेडियोग्राफी
9. लेबोरेटरी टेक्निशियन
10. MRI टेक्निशियन
11. नर्सिंग केयर असिस्टेंट
12. रेडियोलोजी असिस्टेंट
13. नर्सिंग असिस्टेंट
14. एम्बुलेंस अटेंडेंट
15. डेंटल असिस्टेंट
16. ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट
भारत में OT कोर्स में डिप्लोमा करने के लिए लगभग ₹5,000 से लेकर 3 लाख तक की फीस लगती है।
भारत में OT कोर्स में डिग्री करने के लिए लगभग ₹10,000 से लेकर 7 लाख तक की फीस लगती है।
#rosemine#rosemineeducationaltrust#roseminesholarship#Besteducationaltrustinpatna