Do you know, how dream come true… Can you say, how the vision of an individual turns into social movement, have you ever imagined, which are the qualities we should have to connect ourselves to a great soul like Dr. APJ Abdul Kalam.

Blog Detail

Image

 09 Sep, 2023 | By : Rosemine

Civil engineering Kya Hai Hindi Main | What Is Civil Engineering In Hindi - Rosemine Educational Trust Patna

Civil engineering is the professional practice of designing and developing infrastructure projects. This can be on a huge scale, such as the development of nationwide transport systems or water supply networks, or on a smaller scale, such as the development of individual roads or buildings.

सिविल इंजीनियरी, व्यावसायिक इंजीनियरिंग की एक शाखा है जो कि भौतिक और प्राकृतिक रूप से बने परिवेश में पुल , सड़क , नहरें , बाँध और भवनों आदि के डिजाइन, निर्माण और रखरखाव से जुड़ी है।

 

सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) कैसे बने पूरी जानकारी |

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की सिविल इंजीनियर क्या है (What is Civil Engineer in Hindi) सिविल इंजीनियर कैसे बने पूरी जानकारी (How to Do Civil Engineer in Hindi) सिविल इंजीनियर बनने की योगयता क्या होना चाहिए (Eligibility for Civil Engineer) सिविल इंजीनियर में करियर स्कोप क्या है तो आज में आपको पूरी डिटेल्स में बताऊंगा ये सब के बारे में तो इसलिए आप ये आर्टिकल पड़ते रहिये।

इंजीनियरिंग के किसी भी ब्रांच में दाखिला लेने से पहले हमें उस ब्रांच के बारे में सारी जानकारी जुटा लेनी चाहिए। ताकि हम उस ब्रांच के भविष्य और उस ब्रांच में क्या होता है उसके बारे में जान सकें और अपनी मेहनत भी अच्छी तरह से कर सकें।

 

सिविल इंजीनियर क्या है (What is Civil Engineer in Hindi)

दोस्त सिविल इंजीनियर सबसे पुराने इंजीनियरिंग ब्रांच में सबसे पसंदीदा ब्रांच में से एक है। civil engineering में आपको infrastructure  के बारे में पढ़ाया जाता है। सिविल इंजीनियरिंग में आपको  हर तरह के construction work  के बारे में पढ़ाया जाता है जैसे कि.

  • Highway construction
  • Highway designing
  • Construction planning and designing
  • Maintaining and supervising building and highways
  • Construction of bridges pulls tunnel

 

सिविल इंजीनियर के कोर्स (Civil Engineering Course)

दोस्तों सिविल इंजीनियरिंग में आप 3 तरह के कोर्स कर सकते हैं।

  1. Diploma in civil engineering
  2.  B.Tech in civil engineering
  3.  M.tech in civil engineering

 

सिविल इंजीनियर की योगयता (Eligibility For Civil Engineer Course)

 

 1  Diploma in Civil Engineering 

Diploma in civil engineer में आपको सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा का सर्टिफिकेट मिलता है यह कोर्स 3 साल का होता है।

Diploma in civil engineer के लिए आपको किसी की मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं की परीक्षा math chemistry physics  विषय से पास करनी होती है।

आपको अपने 10वीं या 12वीं में कम से कम 60% अंक लाने होते हैं।

 

 2  B.tech in Civil Engineering 

B.Tech in civil engineering  एक प्रोफेशनल अंडर ग्रेजुएशन का कोर्स है जिसमें आपको सिविल इंजीनियरिंग में Bachelor of Technology की डिग्री मिलती है।

बी.टेक इन सिविल इंजीनियरिंग 4 साल का कोर्स है।

इस कोर्स के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा math, science  विषय से कम से कम 60% से लेकर 75% अंकों के साथ पास करनी होती है।

दोस्तों इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेने के लिए हमारे देश में एक नेशनल लेवल की इंजीनियरिंग एंट्रेंस परीक्षा आयोजित होती है आप इस परीक्षा के द्वारा हमारे देश के बहुत सारे सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में इंजीनियरिंग कोर्स कर सकते हैं।

Jee mains or jee advanced नेशनल लेवल की इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षा है।

 

 3  M.tech in Civil Engineering 

M.tech in civil engineering एक professional post graduation  का कोर्स है। इसमें आपको सिविल इंजीनियरिंग में मास्टर्स की डिग्री मिलती है।

M.tech in civil engineering  2 साल का कोर्स है और इस कोर्स के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक करना होता है। आपको अपने अंतिम वर्ष में कम से कम 60% अंक लाने होते हैं। 

सिविल इंजीनियरिंग में m.tech करने के लिए आपको गेट की परीक्षा देना अनिवार्य है और आपको गेट में अच्छा अंक लाना भी अनिवार्य है तभी आप को किसी अच्छे कॉलेज में एमटेक कोर्स में दाखिला मिलेगा।

 

 

Best Civil Engineering College

दोस्तों जैसे कि अभी इंजीनियरिंग युवाओं की पहली पसंद बन गया है इस चीज को देखते हुए आज हमारे देश में बहुत सारी इंजीनियरिंग कॉलेजेस हैं सरकारी और प्राइवेट जहां से आप सिविल इंजीनियरिंग का कोर्स कर सकते हैं।

दोस्तों अब हम हमारे देश के  top civil engineering college  के बारे में जानेंगे। दोस्तों इन कॉलेजेस में दाखिला लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा अनिवार्य है इसीलिए आप अपनी 12वीं के साथ-साथ इन कॉलेज में दाखिला लेने के लिए इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें। 

  • IIT Madras
  • IIT Bombay
  • IIT Delhi
  • IIT Kanpur
  • IIT Kharagpur
  • IIT Roorkee
  • IIT Guwahati
  • IIT Mandi
  • IIT Hyderabad

 

सरकारी क्षेत्र में सिविल इंजीनियरिंग का स्कोप

सिविल इंजीनियरिंग में काफी करियर स्कोप है क्योंकि BE/BTech सिविल इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स प्राइवेट सेक्टर और पब्लिक सेक्टर दोनों क्षेत्रों में आशाजनक अवसर तलाश सकते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सरकारी क्षेत्र में सिविल इंजीनियरिंग की अपार संभावनाएं हैं। आइए जानते हैं इन सरकारी कंपनियों के नाम-

  • ONGC
  • PWD
  • Electricity Board
  • Armed Forces
  • NHAI
  • Indian Railways
  • IOC
  • Town Planning
  • BHEL

इन पब्लिक सेक्टर के आर्गेनाइजेशन में भारतीय रेलवे, ONGC, PWD और BHEL में कई रिक्त पद उपलब्ध हैं और भारत में सिविल इंजीनियरिंग का सबसे अधिक स्कोप प्रदान करती हैं!

 

FAQs

सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर्स कोर्स कितने साल का होता है?

सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर्स कोर्स 4 साल का होता है।

सिविल इंजीनियर की भारत में सैलरी कितनी होती है?

प्राइवेट सेक्टर में किसी सिविल इंजीनियर को शुरूआती दौर में INR 25,000-35,000 महीना तक की सैलरी मिल सकती है। कुछ सालो का अनुभव हो जाने के बाद उस आधार पर 3-4 साल में 1 लाख INR महीना तक की कमाई कर सकते है। वहीं यूके में सिविल इंजीनियर की सालाना औसत सैलरी GBP 37,053 (INR 37.05 लाख) होती है।

सिविल इंजीनियरिंग में क्या पढ़ाया जाता है?

सिविल इंजीनियरिंग एक प्रोफेशनल ब्रांच है जिसमें बुनियादी सुविधाएं यानी इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाएं की प्लानिंग, डिज़ाइन, कंस्ट्रक्शन और रखरखाव के बारे में सिखाया जाता है।

इंजीनियरिंग में कौन कौन से कोर्स होते हैं?

 इंजीनियरिंग के मुख्य कोर्सेज इस प्रकार हैं:
1. मैकेनिकल इंजीनियरिंग
2. सिविल इंजीनियरिंग
3. ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
4. पैकेजिंग टेक्नोलॉजी
5. इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग

 

Conclusion 

दोस्तों इस आर्टिकल में आपने सिविल इंजीनियरिंग के बारे में जाना है और इस आर्टिकल में मैंने कोशिश की आपको सिविल इंजीनियरिंग से जुड़े हर सवालों के जवाब को विस्तार से दे सकें।

इस आर्टिकल में मैंने आपको निम्नलिखित सवालों के जवाब दिए हैं।

  1. civil engineering kya hai
  2. Civil engineering course
  3. civil engineering eligibility
  4. the best college for civil engineering
  5. career scope in civil engineering

 मुझे उम्मीद है कि मैं इन सारे सवालों का जवाब इसका से दे पाया हूं अगर फिर भी आपके मन में कोई भी प्रश्न तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। आपका हमारा आर्टिकल कैसा लगता है यह भी आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

 

रोज़माइन एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट पटना आपको "स्कॉलरशिप प्रोग्राम संकल्प" के माध्यम से 100% स्कॉलरशिप प्रदान करता है, अवसर पाने के लिए रोज़माइन से जुड़ें या संपर्क करें | हमारे बारे में अधिक जानने के लिए कॉल करें या हमारी वेबसाइट पर जाएँ

Contact Number : - 8010786787

Website  - www.rosemine.in

 

 

 

Chat with Us
Quick Enquiry