24 Sep, 2023 | By : Rosemine
नमस्कार दोस्तों DPT Course Kya Hai – आज की इस पोस्ट में हम डीपीटी कोर्स के बारे में बताएंगे। जो लोग मेडिकल के फील्ड में Career बनाना चाहते हैं, उनके लिए ये कोर्स बहुत ही बेहतरीन कोर्स हैं। दोस्तों अगर आप फिजियोथेरेपी बनने की सोच रहे हैं तो आपने DPT कोर्स के बारें में जरुर सुना होगा अगर आपका भी सपना DPT करने का है तो निश्चित ही ये पोस्ट आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। यंहा पर DPT Course Details In Hindi इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी।
कोर्स का नाम | (डीपीटी) DPT Course |
Full Form | डिप्लोमा इन फिजियोथेरेपी (Diploma in Physiotherapy) |
कोर्स का प्रकार | डिप्लोमा कोर्स |
सेमेस्टर | चार |
अवधि | दो वर्ष |
योग्यता | मान्यता प्राप्त विद्यालय से बारहवीं पास (न्यूनतम 45% अंको के साथ) |
प्रवेश प्रक्रिया | मेरिट/प्रवेश परीक्षा |
प्रवेश परीक्षा | BCECE, CPPNEE, NILD CET, LPU NEST, IPU CET |
फीस | निजी संस्थान : ₹50,000/- से ₹2,50,000/- सरकारी संस्थान : ₹5,000/- से ₹20,000/- |
जॉब | रिहैबिलिटेशन स्पेशलिस्ट, रिसर्च असिस्टेंट, कंसलटेंट, स्पोर्ट्स फिजियोथैरेपिस्ट, डिफेंस फिजियोथैरेपिस्ट, प्रोफेसर, थेरेपी मैनेजर |
सैलरी | ₹20,000 से ₹40,000 प्रति माह |
DPT का फुल फॉर्म (डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी) Diploma in Physiotherapy है। जो भी छात्र, स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद यह कोर्स करना चाहते हैं उन्हें इस आर्टिकल में बताई गई योग्यताओं को पूरा करना होगा।
फिजियोथेरेपी उम्मीदवारों में डिप्लोमा के लिए पात्रता मानदंड नीचें दिया गया है, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि पात्रता मानदंड एक संस्थान से दूसरे संस्थान में भिन्न हो सकते हैं:
BPT Course Details in Hindi करने के लिए निम्नलिखित स्किल्स ज़रूरी हैं-
BPT Course Details in Hindi का सिलेबस में निम्नलिखित विषय शामिल किए जाते हैं :
डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी कोर्स केवल 2 वर्ष का होता है। इस कोर्स में छात्रों को 2 वर्षों तक फिजियोथैरेपी का थियोरेटिकल एंड प्रैक्टिकल नॉलेज दिया जाता है। डीपीटी कोर्स में सेमेस्टर परीक्षाएं ली जाती हैं।
एक साल में छात्र को दो बार परीक्षा देनी होती है। इस तरह दो साल में कुल चार सेमेस्टर होते हैं जिसमें दूसरे और चौथे सेमेस्टर में प्रैक्टिकल एग्जाम लिया जाता है। सभी परीक्षाएं पास करने वाले छात्रों को फिजियोथैरेपी में डिप्लोमा प्राप्त होता है।
डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी का यह कोर्स, आप प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों ही इंस्टिट्यूट से कर सकते हैं। निजी संस्थानों में फीस, सरकारी के मुकाबले थोड़ी ज्यादा होती है और यह सभी निजी कॉलेज में अलग-अलग होती है। इसके अलावा सरकारी इंस्टिट्यूट में आरक्षित वर्ग के छात्रों को फीस में छूट भी दी जाती है।
प्राइवेट इंस्टिट्यूट : यदि हम इस कोर्स के लिए निजी संस्थानों की न्यूनतम एवरेज फीस की बात करें तो यह ₹50,000/- से लेकर ₹2,50,000/- तक हो सकती है।
गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट : यदि कोई छात्र यह Course, सरकारी संस्थान से करता है तो इसके लिए न्यूनतम एवरेज फीस ₹5000/- से ₹20,000/- तक हो सकती है
यदि आप इस कोर्स को पूरा करते हैं, तो आप बहुत सारा ज्ञान प्राप्त करने में सक्षम होंगे। दूसरी ओर, आपके पास बहुत सारे विकल्प हैं। आप जो चाहें चुन सकते हैं। आइए इस करियर के कुछ दृष्टिकोणों पर चर्चा करें।
कुछ सबसे सामान्य जॉब प्रोफाइल जो फिजियोथेरेपी छात्र में डिप्लोमा के साथ चुन सकते हैं, नौकरी विवरण और वेतन पैकेज के साथ नीचे दी गई तालिका में उल्लिखित हैं।
डीपीटी पूरा करने के बाद छात्र विभिन्न निजी और सरकारी संस्थानों में जॉब प्राप्त कर सकते हैं। यह कोर्स करने के बाद आगे ग्रेजुएशन और टीचर ट्रेनिंग लेकर छात्र स्कूल और कॉलेज में पढ़ा भी सकते हैं। इसके अलावा विभिन्न हेल्थ केयर सेंटर, फिजियोथेरेपी सेंटर या किसी फार्मा इंडस्ट्री में आसानी से नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यदि आप फिजियोथेरेपी में डिप्लोमा के आधार पर नौकरी करते हैं तो शुरुआत में आपकी सैलरी ₹20,000/- से ₹40,000/- प्रति माह तक हो सकती है। इसके बाद जब आपको कुछ वर्षों का अनुभव हो जाता है तो आप पचास हजार रुपए या इससे ज्यादा भी, हर महीने कमा सकते हैं। डीपीटी कोर्स के बाद यदि जॉब पदों और शुरुआती सैलरी की बात करें तो यह इस प्रकार है।
प्रश्न: फिजियोथेरेपी में डिप्लोमा कोर्स की अवधि क्या है?
उत्तर: फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रम में डिप्लोमा दो वर्ष का होता है जिसे आगे चार सेमेस्टर में विभाजित किया जाता है।
प्रश्न: भारतीय कॉलेजों/विश्वविद्यालयों में फिजियोथेरेपी में डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए औसत शुल्क क्या है?
उत्तर: इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए औसत वार्षिक शुल्क INR 30k से INR 3 लाख तक है, जो उस कॉलेज / विश्वविद्यालय पर निर्भर करता है जिसमें कोई प्रवेश चाहता है।
प्रश्न: डिप्लोमा इन फिजियोथेरेपी में प्रवेश के लिए प्रवेश प्रक्रिया क्या है?
उत्तर: कुछ कॉलेज अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित करके योग्यता के आधार पर छात्रों को प्रवेश देते हैं या कुछ कॉलेज अपने स्कूल के प्रदर्शन से छात्रों को स्वीकार करते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी विशेष कॉलेज की प्रवेश प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए कॉलेज की वेबसाइट देखें।
मुझे उम्मीद है कि मैं इन सारे सवालों का जवाब इसका से दे पाया हूं अगर फिर भी आपके मन में कोई भी प्रश्न तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। आपका हमारा आर्टिकल कैसा लगता है यह भी आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
रोज़माइन एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट पटना आपको "स्कॉलरशिप प्रोग्राम संकल्प" के माध्यम से 100% स्कॉलरशिप प्रदान करता है, अवसर पाने के लिए रोज़माइन से जुड़ें या संपर्क करें | हमारे बारे में अधिक जानने के लिए कॉल करें या हमारी वेबसाइट पर जाएँ
Contact Number : - 8010786787
Website - www.rosemine.in