Do you know, how dream come true… Can you say, how the vision of an individual turns into social movement, have you ever imagined, which are the qualities we should have to connect ourselves to a great soul like Dr. APJ Abdul Kalam.

Blog Detail

Image

 01 Oct, 2023 | By : Rosemine

Graduation Courses Details In Hindi

12th की परीक्षा समाप्त होने के बाद बच्चों के मन यही ख्याल रहता है की वो 12 वीं के बाद क्या करें और क्या नहीं।

बच्चों के पास विकल्प तो बहुत रहते हैं परन्तु वो अपने आगे के कोर्स या पढ़ाई को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं। इस समय उनके सामने यह बहुत बड़ी समस्या रहती है।

अगर बच्चों अभिभावक या उनके कोई बड़े बहन या भाई हैं तो आप उनसे भी सलाह ले सकते हैं या आप हमारे आर्टिकल के माध्यम से भी जान सकते हैं की आप अपने स्ट्रीम के अनुसार या अंको के अनुसार कैसे कोर्स चुन सकते हो।

 

 

रोज़माइन एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट पटना आपको "स्कॉलरशिप प्रोग्राम संकल्प" के माध्यम से 100% स्कॉलरशिप प्रदान करता है, अवसर पाने के लिए रोज़माइन से जुड़ें या संपर्क करें | हमारे बारे में अधिक जानने के लिए कॉल करें या हमारी वेबसाइट पर जाएँ
Contact Number : - 8010786787
Website  - www.rosemine.in

 

 

12 वीं के बाद क्या करें ?

विद्यार्थी जब तक दसवीं की कक्षा में पढ़ता है तो उसके लिए सारे विषय कम्पल्सरी होते हैं अर्थात उसे सारे विषय स्कूल के हिसाब से पढ़ने ही होते हैं। लेकिन जब विद्यार्थी ग्यारहवीं कक्षा में जाते हैं तो वे अपनी पसंद के स्ट्रीम चुनते हैं। जिन विद्यार्थियों के 10th में अच्छे अंक आते हैं वे ज्यादातर साइंस स्ट्रीम को ही चुनते हैं।

साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स तीन स्ट्रीम होते हैं। जो विद्यार्थी को अपने निर्धारित क्षेत्र के हिसाब से चुनने होते हैं। लेकिन विद्यार्थी जब 12th पास कर लेते हैं तो तब यह सोचते हैं की what to do after 12th मतलब अपने अच्छे करियर के लिए 12वीं के बाद क्या किया जाये।

 

जो विद्यार्थी वकील, एचएम, पॉलिटिक्स को अपना निर्धारित भविष्य मान के चलते हैं वो आर्ट्स स्ट्रीम को चुनते हैं। कभी-कभी बच्चे जो अपने स्कूल के समय सोचते हैं वो अपने सोचे हुए कोर्स नहीं कर पाते क्योंकि 12th के बाद बहुत से कोर्स उन्हें प्रभावित करते हैं। हम आपको बताएंगे की आप किस प्रकार कोर्स चुन सकते हैं या आगे किस चीज में नौकरी कर सकते हो।

 

12th Ke Badd Kya Kre

 

what to do after 12th science ?

जैसे की आप सब जानते ही है की 10th में अच्छे नंबर लाने वाले विद्यार्थी साइंस स्ट्रीम को चुनते हैं। जिससे की वो आगे जाकर मेडिकल के क्षेत्र में जा सके या इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सके। साइंस स्ट्रीम पढ़ने में थोड़ा कठिन होती है। कुछ बच्चे साइंस नहीं लेते उन्हें डर लगता है कि कहीं वो फेल न हो जाये या उनका एक साल बर्बाद न हो जाये।

बहुत से बच्चे ऐसे भी भी होते हैं जिनके 10th में अच्छे अंक आते है लेकिन वो साइंस नहीं लेते क्योंकि उन्हें विज्ञान में रूचि ही नहीं होती हैं ऐसे विद्यार्थी कॉमर्स या आर्ट्स स्ट्रीम का चुनाव करते हैं।

साइंस स्ट्रीम में स्टूडेंट के पास गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, विषय रहते हैं या फिर कोई बॉयलोजी, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान विषय लेते हैं। या फिर कोई बायलॉजी गणित दोनों विषय ले सकते हैं।

 

12th के बाद बी.एससी –

साइंस के विद्यार्थी स्नातक की पढ़ाई में बी.एससी कर सकते हैं। इसमें भी आपको मैथ, केमेस्ट्री, फिजिक्स, बायलॉजी में बी.एससी (B .Sc) कर सकते हैं। इसके बाद छात्र पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री एम.एससी (M.Sc) भी कर सकते हैं। इनमे से भी किसी एक विषय को चयन करके छात्र डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।

    12th में PCBM स्ट्रीम से पास छात्र

    जिन विद्यार्थियों की 12th में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, बायलॉजी, गणित में            जिन्होंने 12 वीं पास की है। उनके लिए हमने नीचे एक चार्ट में सारे कोर्स के बारे में दे रखा      है आप नीचे दिए गए चार्ट और लिस्ट के अनुसार अपना कोर्स चुन सकते हैं।

After 12th PCB स्ट्रीम के छात्र के लिए प्रमुख कोर्स निम्नलिखित हैं :-
कोर्स का नाम कोर्स की अवधि
B.Sc इन एग्रीकल्चर 4 साल
बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS) 5 साल
बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS) 4.5 साल , 1 साल की इंटर्नशिप
बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS) 5.5 साल , 1 साल की इंटर्नशिप
बी. फार्मा 4 साल
बायोटेक्नोलॉजी 3 साल
Bioinformatics 2 साल
बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) 5 साल
बैचलर ऑफ वेटेरिनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंड्री (B.V.Sc. & AH) 2 साल
जेनेटिक्स 3 साल
एनवायरनमेंटल साइंस 6 महीने से 1 साल
Forensic Science 3 साल
नर्सिंग 3 साल

 

PCMB Course List

 

12th PCM के बाद ( फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स ) what to do after 12th science :-

जिन विद्यार्थियों ने केमेस्ट्री, मैथ्स, फिजिक्स से 12th पास की है वे इंजीनियरिंग में अपना भविष्य बना सकते हैं साथ ही आईआईटी और जेईई की परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। यदि आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई नहीं करना चाहते वे स्नातक में बी.एससी, बी.ए, कर सकते हैं

और होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं। जिन विद्यार्थियों ने पी.सी.एम से 12th पास की है वे नीचे दिए गए चार्ट को देखकर अपने भविष्य के लिए अपना कोर्स निर्धारित कर सकते हैं।

 

after 12th in PCMB

 

12th के बाद NDA

यदि आप डिफेंस में जाना चाहते हैं तो आप आर्मी, इंडियन नेवी ,एयर फाॅर्स में किसी एक विभाग को चुनकर सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको पहले NDA की तैयारी कर सकते हैं।

 

12वीं वाणिज्य के बाद (what can i do after 12th commerce)

जिन बच्चों ने कॉमर्स स्ट्रीम से बारहवीं पास की है वे स्नातक में बी.कॉम कर सकते हैं। साथ ही अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आप बैंक में अकाउंटिंग के लिए तैयारी कर सकते हैं।

लेकिन इसके लिए आपका ग्रेजुएशन होना भी जरुरी है। यदि आप कोर्स करना चाहते हैं तो आप बी.बीए, बी.सीए, बी.एमएस आदि कोर्स कर सकते हैं आप नीचे दिए गए चार्ट के अनुसार आप अपना कोर्स चयन करके आप अपना भविष्य निर्धारित कर सकते हैं।

 

 What Can I Do After 12th Commerce

 

 

After 12th Commerce कोर्स लिस्ट :-

कोर्स का नाम कोर्स की अवधि
चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) 5 साल
कंपनी सेक्रेटरी (CS) 3 साल
सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर (CFP) 6 महीने से 2 साल
कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA) 5 साल
बैचलर इन बिजनेस स्टडीज (BBS) 4 साल
बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS) 3 साल
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) 3 साल
बैचलर ऑफ कॉमर्स एंड बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (B.Com LLB) 5 साल
B.Com (General) 3 साल
B.Com (Hons.) 3 साल

 

12वीं आर्ट्स के बाद क्या करें (what to do after 12th arts)

जैसे की आप सबने देखा होगा की आर्ट्स स्ट्रीम को कोई मान्यता नहीं देता और लोगो को लगता है की वे किसी भी क्षेत्र में नौकरी प्राप्त नहीं कर सकते तो आपको बता दें की ऐसा कुछ नहीं है।

आर्ट्स में 12th पास करने के बाद आर्ट्स वालो के पास बहुत से कोर्स होते हैं व सरकारी नौकरियों के लिए स्कोप भी रहता है। आपने सिविल सर्विसेस की परीक्षा के बारे में तो सुना ही होगा आप सिविल की परीक्षा के लिए भी तैयारी कर सकते हैं।

आप यदि पॉलिटिक्स के क्षेत्र में जाना चाहते हो तो वकील बन सकते हो। साथ ही मार्केटिंग के लिए एम.बीए कर सकते हो। आप नीचे दिए लिस्ट और चार्ट में देख सकते हैं की आप किस प्रकार का कोर्स करना चाहते हैं देख सकते हैं।

After 12th arts कोर्स लिस्ट

कोर्स का नाम कोर्स की अवधि
बीए (Bachelor of Arts) 3 साल
बीए एलएलबी (BA LLB) 5 साल
बीएचएम (Bachelor in Hotel Management) 3 साल
बीएफए (Bachelor in Fine Arts) 3 साल
बैचलर इन फैशन डिजाइनिंग (Bachelor in Fashion Designing) 4 साल
बीजेएमसी (Bachelor in Journalism and Mass Communication) 3 साल
टूर एंड ट्रैवल (Tour and Travel) 3 साल

 

12 वीं के बाद कुछ और कोर्स [After 12th Other Courses]

आप 12वीं के बाद डिप्लोमा, वोकेशनल कोर्स, प्रोफेशनल कोर्स कर सकते हैं। हम आपको बता देते है की आप किस प्रकार ऐसे कोर्स कर सकते हैं की आप अपनी लाइफ एन्जॉय भी कर सकते हैं और साथ ही साथ खूब सारे पैसे भी कमा सकते हैं।

 

मास कम्युनिकेशन –

  • यदि आप रिपोर्टर बनना चाहते हैं तो आप मॉस कम्युनिकेशन का कोर्स कर सकते हैं। जिसमे आप एन्जॉय भी कर सकते हो आपको इधर उधर घूमने का मौका भी मिलेगा। और साथ ही आपको अच्छी सैलरी प्राप्त होगी। आप पत्रकारिता, न्यूज चैनल में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। और आप वीडियोग्राफर , एंकर, रिपोर्टर में अपना भविष्य बना सकते हैं।

टूरिज्म कोर्स 

  • अगर आपको घूमना बहुत अच्छा लगता है और आपको नई जगहों के बारे में जानने का बहुत शौक है तो आप टूरिज्म का कोर्स कर सकते हैं। टूरिज्म कोर्स इसीलिए बनाया गया है। इसमें आप घूम भी सकते हैं और साथ ही अच्छे -खासे पैसे कमा सकते हैं। इस कोर्स को करके आप खुद की ट्रैवल एजेंसी खोल सकते हैं।
होटल मैनेजमेंट
  • आजकल होटल मैनेजमेंट कोर्स बहुत प्रचलन में है। अगर आपको खाना बनाने का बहुत शौक है तो ये कोर्स आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाला है आप किसी अच्छे से कॉलेज से होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं। और एक अच्छे शेफ बन सकते हैं और बाहर विदेश में जाकर भी शेफ की नौकरी कर सकते हैं जिससे की आपको अपनी पसंद की नौकरी भी मिल जाएगी और आप पैसे भी कमा सकते हैं।

 

इवेंट मैनेजमेंट कोर्स बारहवीं के बाद

यदि आपको पार्टी करने का बहुत शौक है और साथ ही आप अपनी लाइफ एन्जॉय करना चाहते हो तो आप इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हो और अच्छे पैसे कमा सकते हो। इसमें आपको विदेश जाने का भी मौका मिलेगा और अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

 

12 वीं के बाद क्या करें से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर –

12th करने के बाद बच्चे किन -किन क्षेत्र में जाकर अपना भविष्य बना सकते हैं ?

12th के बाद बच्चे अपने स्ट्रीम के अनुसार अपने कोर्स चुन सकते हैं ?

क्या मास कम्युनिकेशन के कोर्स के लिए आर्ट्स वाले छात्र ही आवेदन कर सकते है ?

हाँ 12th में जिन छात्राओं के पास आर्ट्स थी वह मास कम्युनिकेशन कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है।

 
बारहवीं पास करने के बाद पीसीएम के विद्यार्थी कौन -कौन से कोर्स कर सकते हैं ?

पीसीएम के विद्यार्थी इंजीनियरिंग कर सकते हैं और साथ ही साथ आईआईटी , जेईई की परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। और स्त्रातक में बी.एससी कर सकते हैं।

12th में आर्ट्स स्ट्रीम वाले कौन सा कोर्स कर सकते हैं?

12th में आर्ट्स स्ट्रीम वाले एलएलबी, मॉस कम्युनिकेशन, बी.ए, ऍम.बीए जैसे कोर्स कर सकते हैं।

बारहवीं में कॉमर्स स्ट्रीम में परीक्षा पास करने के बाद विद्यार्थी कौन से कोर्स करके अपना भविष्य सफल बना सकते हैं ?

12th में कॉमर्स स्ट्रीम में परीक्षा पास करने के बाद विद्यार्थी बी.कॉम, कर सकते हैं। उसके बाद आप बैंक की तैयारी कर सकते हैं, या किसी कंपनी में अकाउंटिंग की नौकरी कर सकते हैं।

छात्र/छात्रा बारहवीं कक्षा पास करने के बाद कौन कौन से कोर्स कर सकते हैं ?

यदि छात्र/छात्रा ने कक्षा 12वीं उत्तीर्ण कर ली है तो वह अपनी रूचि के अनुसार कोर्स का चयन कर सकते हैं जैसे-बीए, एमए, बीएससी, एमएससी और अन्य बहुत से कोर्स उपलब्ध हैं जिनके बारे में हमने अपने लेख में आपको विस्तारपूर्वक समझाया हैं।

एनिमेशन कोर्स क्या होता हैं ?

एनीमेशन कोर्स में डिजाइनिंग, ड्राइंग, फोटोग्राफी आदि सम्मिलित होते हैं।

एग्रीकल्चर कोर्सेज में कौन कौन से कोर्स सम्मिलित हैं ?

एग्रीकल्चर कोर्सेज में ये निम्न कोर्सेज शामिल हैं जैसे-फसल विशेषज्ञ, उर्वरक बिक्री प्रतिनिधि, खाद्य सूक्ष्मजीवविज्ञानी, खाद्य शोधकर्ता, संयंत्र आनुवंशिकीविद्मि, ट्टी सर्वेक्षक, फार्म प्रबंधक, एग्रीकल्चर इंजीनियर, कृषि शोधकर्ता, आदि।

NDA क्या होता हैं ?

NDA का मतलब हैं NATIONAL DEFENCE ACADEMY जिसमे आर्मी, इंडियन नेवी ,एयर फाॅर्स आदि में रूचि रखने वाले परीक्षाएं देते हैं।

 

 

Graduation After 12th

Chat with Us
Quick Enquiry