Do you know, how dream come true… Can you say, how the vision of an individual turns into social movement, have you ever imagined, which are the qualities we should have to connect ourselves to a great soul like Dr. APJ Abdul Kalam.

Blog Detail

Image

 15 Sep, 2023 | By : Rosemine

Master in computer application in hindi

master in computer application in hindi | What Is Master in Computer Application ( MCA ) In Hindi - Rosemine Educational Trust Patna

MCA Course Details in Hindi | MCA Course कैसे करे

नमस्कार दोस्तों, आज के लेख में बात करेंगे “Computer Application In Hindi, कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स क्या है?” क्या आप जानना चाहते हैं कि कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स क्या है? क्या आप यह भी जानना चाहते हैं कि कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स के लिए योग्यता क्या होना चाहिए? अगर आपका जवाब हाँ है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं, 

 

#1. MCA Course क्या है?

MCA का पूरा नाम है ‘Master of Computer Application’ यह एक Post Graduation course होता है जो BCA अर्थात Bachelor of Computer Application के बाद किया जाता है। इस कोर्स को करने में पूरे 3 साल का समय लगता है।

एमसीए कोर्स में Computer Programming Language के अपडेशन के लिए कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स बनाने या उनके डेवलपमेंट के बारे स्टडी की जाती है। इसके आलावा MCA Course में Advanced Applications के लिए बेहतर Tools के Development के बारे में भी बताया जाता है। यह कोर्स 3 साल का होता है और इस कोर्स में 6 Semester होते हैं।

अगर आप भी Computer और Information Technology की फील्ड में अच्छा करियर बनाना चाहते हैं तो MCA Course आपके लिए एक अच्छा विकल्प है।

 

Master of Computer Applications (MCA) is a two-year professional post-graduate course for candidates wanting to delve deeper into the world of Computer Application development with the help of learning modern programming language. The programme is a blend of both theoretical and practical knowledge. MCA endows students’ an opportunity to work with tools meant to develop better and faster applications.

 

#2. MCA Course करने के लिए क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए?

   master in computer application eligibility

अगर आप MCA Course करना चाहते हैं तो यह जरुरी है कि आपने ग्रेजुएशन कर लिया हो, वो भी BCA या B. Sc. यानी कि PCM या B. Sc. (IT) Field में या आपका कोई ऐसा कोर्स जो कंप्यूटर से रिलेटेड डिग्री देता हो।

कुछ कॉलेजेस में छूट भी होती है कि जब आप 12th क्लास में मैथ और कम्प्यूटर के साथ पढ़ाई करते हैं और आपने ग्रेजुएशन किया हो, तो ग्रेजुएशन में आपके कम से कम 50% मार्क्स तो होने ही चाहिए।

एमसीए कोर्स में एंट्री के लिए एंट्रेंस एग्जाम होते हैं, जिनमे अच्छी रैंक को लाकर के आप बेस्ट कॉलेजेस में एंट्री ले सकते हैं। कुछ कॉलेजेस में मेरिट के बेस पर भी Entry होती है।

MCA के एंट्रेंस एग्जाम में Mathematics, Analytics Ability, Logical Reasoning, Computer Awareness, English में Question पूछे जाते हैं, और साथ ही में कंप्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में Career बनाने के लिए Mathematics, Science और English की पढ़ाई करना उचित रहता है। इसके बाद स्टूडेंट MCA Course आसानी से कर सकते हैं।

 

master in computer application syllabus

The MCA syllabus is inclusive of classroom training and practical training, including subjects such as programming, networking, computer graphics, and much more. MCA Syllabus is divided into 6 semesters.

 

master in computer application fees

कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स फीस कितनी होती है?

कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स फीस एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में अलग होती है| आप कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स फीस के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई तालिका को देख सकते हैं-

कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स के लिए न्यूनतम फीस संरचना 

कोर्स        निजी        सरकारी 
UG    2.73 हजार      1.48 हजार 
PG    6.62 हजार      9.17 हजार 
DOCTORAL    1.15 लाख     35.40 हजार 
DIPLOMA    1.20 हजार      4.00 हजार 

 

#5. एमसीए करने के बाद करियर की संभावनाएं क्या हैं?

   master in computer application scope , jobs for master in computer application

MCA Course करने के बाद Students को कई क्षेत्रों में रोजगार मिल जाता है। यह कोर्स Computer से सम्बंधित कोर्स है, तथा कंप्यूटर का आजकल फाफी चलन हो गया है। इसीलिए इस Field में Career आसानी से बनाया जा सकता है। एमसीए कोर्स करने के बाद आप जिन फ़ील्ड्स में अपना Career बना सकते हैं, उनके नाम हम आपको नीचे बता रहे हैं।

  • Software companies
  • Government agencies
  • Networking companies
  • Banking
  • Database management
  • Technical support in various companies
  • Security and surveillance companies
  • School and colleges


# Master in computer application Best college list

  • Indian Institute of Technology – (IIT), Roorkee
  • Jawahar Lal University – (JNU), New Delhi
  • Punjab Agricultural University – (PAU) Ludhiana
  • Madras Christian College – (MCC), Chennai
  • The Oxford College of Science – (TOCS), Bengaluru
  • K. J. Somaiya Institute of Management Studies and Research – (SIMSR), Mumbai
  • G.B. Pant University Of Agriculture And Technology, Pantnagar
  • Birla Institute of Technology – (BIT– Mesra), Ranchi
  • Maharshi Dayanand University – (MDU), Rohtak
  • Devi Ahilya Vishwavidyalaya, Indore

 # master in computer application salary

# मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स के बाद वेतन | Salary after MCA

MCA की degree के बाद की average salary package 4.5 से 6.5 lakh per year होती हैं। MCA graduate की minimum starting salary Rs. 15,000 – Rs. 36,000 per month तक होती हैं। ये आपके experience और skill के आधार पे बढ़ते ही रहती हैं। अगर आप भी अपना career Computer के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं आपको जरूर ये course करना चाहिए।

#6. अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
सवाल: Master of Computer Application Course (MCA) में कितने Semester होते हैं?

जवाब: 6, Semester होते हैं।

सवाल: MCA Course करने के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

जवाब: किसी भी स्टूडेंट को Mathematics or statistics परीक्षा के साथ 60% अंकों के साथ ग्रेजुएट होना अनिवार्य होता है या फिर स्टूडेंट किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट हो, लेकिन स्टूडेंट के पास 12th के स्तर पर गणित विषय होना अनिवार्य होता है।

सवाल: एमसीए कोर्स करने के बाद Career की संभावनाएं किस Field में हैं?

जवाब: MCA के बाद करने के बाद आप Software Companies, Government Agencies, Networking Companies आदि जगहों पर अपना Career बना सकते हैं।

सवाल: MCA करने के बाद कौन सी Job कर सकते हैं?

जवाब: एमसीए कोर्स करने के बाद आप System Developer, Software Developer, Software Programmer, System Analyst, Software Consultant आदि Job कर सकते हैं।

 

 

मुझे उम्मीद है कि मैं इन सारे सवालों का जवाब इसका से दे पाया हूं अगर फिर भी आपके मन में कोई भी प्रश्न तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। आपका हमारा आर्टिकल कैसा लगता है यह भी आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

रोज़माइन एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट पटना आपको "स्कॉलरशिप प्रोग्राम संकल्प" के माध्यम से 100% स्कॉलरशिप प्रदान करता है, अवसर पाने के लिए रोज़माइन से जुड़ें या संपर्क करें | हमारे बारे में अधिक जानने के लिए कॉल करें या हमारी वेबसाइट पर जाएँ

Contact Number : - 8010786787

Website  - www.rosemine.in

 

Chat with Us
Quick Enquiry