Do you know, how dream come true… Can you say, how the vision of an individual turns into social movement, have you ever imagined, which are the qualities we should have to connect ourselves to a great soul like Dr. APJ Abdul Kalam.

Blog Detail

Image

 02 Oct, 2023 | By : Rosemine

Occupational Therapy Courses Details In Hindi

Occupational Therapy Course: Eligibility, Jobs and Salary in India

नमस्कार! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट (Occupational Therapist) कैसे बनें? आज के समय में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो शारीरिक और मानसिक रूप से सक्षम नहीं होते हैं और ऐसे लोगों को ठीक करने का काम करना अगर आपको अच्छा लगता है तो आप ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट बन सकते हैं।

यहां बता दें कि इस फील्ड में आज के अधिकतर युवा 12वीं के बाद अपना कैरियर बनाना पसंद करते हैं। तो अगर आप भी एक ऐसे छात्र हैं जो इस क्षेत्र में काम करने के इच्छुक हैं तो हमारे आज के इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और जानें ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट बनने की पूरी प्रक्रिया के बारे में।

What Is Occupational Therapy Course Details In Hindi

 

ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट क्या होता है ? (what is Occupational Therapist  in Hindi) 

यहां सबसे पहले आपको जानकारी के लिए बता दें कि ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट एक ऐसा प्रोफेशनल होता है जो शारीरिक और मानसिक रूप से विकलांग लोगों की सहायता करता है जिससे कि वह एक नॉर्मल जिंदगी जी सकें। बता दें कि इसके लिए वे विभिन्न प्रकार की थैरेपीज का प्रयोग करते हैं जिससे कि पेशेंट आम लोगों की तरह अपना जीवन व्यतीत कर सकें।

आज के समय में इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों की संख्या काफी तेजी के साथ वृद्धि कर रही है जिसके अंतर्गत काबिल प्रोफेशनल थैरेपिस्ट देश के अनेकों प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में काम करते हैं। 

 

 

OT कोर्स क्यों करें?

ot course details in hindi के इस ब्लॉग के अनुसार OT कोर्स क्यों करे इसके बारे में आपको जानने को मिलेगा जो कि निम्नलिखित हैं-

  • OT कोर्स करने के बाद आपके पास मेडिकल क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं बड़ जाती है।
  • जिन्हें MBBS या BDS जैसे कोर्स को करे बिना मेडिकल क्षेत्र में प्रवेश करना चाहते है, उनके लिए यह कोर्स कम करना फायदेमंद रहेगा।
  • प्रेक्टिकल नॉलेज को प्राप्त करने के लिए आप यह कोर्स कर सकते हैं।
  • यदि आप लोगो के दुखों में उन्हें उपचार देने में रुचि रखते हैं तो यह कोर्स आपके लिए बना है।
  • यह कोर्स आपको चिकित्सा के क्षेत्र में आम जन की सेवा करने के लिए समर्पित रहना सिखाएगा। 

 

OT कोर्स करने के लिए स्किल्स क्या चाहिए?

OT कोर्स करने के लिए आप में नीचे दी गयी स्किल्स का होना आवश्यक है जो कि आप ot course details in hindi के इस ब्लॉग में पढ़ पाएंगे-

  • आप थ्योरी के साथ-साथ प्रेक्टिकल नॉलेज को भी ग्रहण करने में सक्षम होने चाहिए।
  • आपको इस कोर्स को करने से पहले आपको बायोलॉजी विषय की जानकारी होनी चाहिए।
  • आप में रोगियों के प्रति सहानुभूति का भाव होना चाहिए।
  • आपकी कम्युनिकेशन इतनी सरल हो की आप लोगो को आत्मविश्वास से भर सकें।
  • समस्याओं पर नहीं, आपका दृष्टिकोण समाधान की ओर होना चाहिए। 

 

BOT Course ke Qualifications (BOT कोर्स की योग्यता)

• BOT कोर्स में एडमिशन लेने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री . और बायोलॉजी लेकर 10+2 या इसके समकक्ष कोई कोर्स पूरा करना होगा न्यूनतम 45 प्रतिशत नंबर के साथ। आरक्षण वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार 5 नंबर की छूट भी दी जाती है।

• BOT करने वाले उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु 17 की होनी चाहिए, अगर इससे कम होगा तो योग्य नहीं माना जाएगा। इसके लिए सर्वाधिक आयु की कोई सीमा नहीं है।

ज्यादाता कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से एडमिशन लिया जाता है। कुछ कॉलेज में एंट्रेंस इसाक बाद पर्सनल इंटरव्यू भी आयोजित किया जाता है। हालांकि कुछ कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन का भी सुविधा उपलब्ध रहती है।

 

Eligibility Criteria (UG & PG) of Occupational Therapy

For undergraduate courses:

  • इच्छुक उम्मीदवार को न्यूनतम 50% प्रतिशत के साथ 10+2/सीनियर सेकेंडरी उत्तीर्ण होना चाहिए। (एससी/एसटी/ओबीसी के लिए 45%)
  • उम्मीदवार के पास 10+2/सीनियर सेकेंडरी के दौरान मुख्य विषयों के रूप में रसायन विज्ञान, भौतिकी और जीव विज्ञान/गणित होना चाहिए।
  • 10+2/सीनियर सेकेंडरी परीक्षाओं में बैठने वाले उम्मीदवारों को भी पाठ्यक्रम में अनंतिम प्रवेश दिया जा सकता है।

For Postgraduate courses:

  • उम्मीदवार को बी.एससी. के लिए आवश्यक सभी मानदंडों को पूरा करना चाहिए। व्यावसायिक चिकित्सा में.
  • उम्मीदवार को व्यावसायिक चिकित्सा में स्नातक होना चाहिए।
  • उम्मीदवार के पास कम से कम 6 महीने की नौकरी/इंटर्नशिप का अनुभव होना चाहिए।

 

Occupational Therapy  कोर्स करने के लिए Entrance Exam कौनसी हैं?

OT कोर्स करने के लिए निम्नलिखित प्रवेश परीक्षाएं हैं जिन्हे आप ot course details in hindi के ब्लॉग पर पढ़ सकते हैं-

  • NEET UG & PG
  • AIIMS
  • Occupational English Test

 

BOT Course Fees (BOT कोर्स की फीस)

BOT कोर्स की फीस कॉलेज के ऊपर निर्भर करती है; यदि सरकारी कॉलेज होती है तो कोर्स फीस कम देनी पड़ती है परंतु प्राइवेट कॉलेज में कोई निर्धारित कोर्स फीस स्ट्रक्चर नहीं होता, सब अपने रेपुटेशन के हिसाब से कोर्स फीस लेते है।

BOT कोर्स के लिए यदि सरकारी कॉलेज की फीस देखा तो आमतौर प्रति वर्ष ₹5,000 से ₹10,000 के बीच होती है। और प्राइवेट कॉलेज में यह राशि हर साल ₹50,000 से ₹1,00,000 तक हो जाता है।

 

Career After Occupational Therapy (OT कोर्स करने के बाद करियर स्कोप )

OT कोर्स करने के बाद ot course details in hindi के अनुसार निम्नलिखित करियर स्कोप है-

  • मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन/टेक्नोलॉजिस्ट
  • फ़िज़ियोथेरेपिस्ट
  • ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट
  • रिहैबिलिटेशन वर्कर
  • ऑडिओलॉजिस्ट एंड स्पीच थेरेपिस्ट
  • नर्सरी
  • डायग्नोसिस
  • रेडियोग्राफी
  • लेबोरेटरी टेक्निशियन
  • MRI टेक्निशियन
  • नर्सिंग केयर असिस्टेंट
  • रेडियोलोजी असिस्टेंट
  • नर्सिंग असिस्टेंट
  • एम्बुलेंस अटेंडेंट
  • डेंटल असिस्टेंट
  • ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट

 

OT कोर्स करने के बाद जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी 

OT कोर्स करने के बाद ot course details in hindi के ब्लॉग पर आप निम्नलिखित जॉब्स एंड सैलरी देख सकते हैं-

जॉब प्रोफाइल्स  औसतन सालाना सैलरी (INR)
नर्स 1.2-8.6 लाख
ओटी तकनीशियन 1.8-3 लाख
सहयोगी सलाहकार 2-6 लाख
एनेस्थिसियोलॉजी सलाहकार 2-11 लाख
प्रयोगशाला तकनीशियन 1-6 लाख

 

FAQs

OT कोर्स किसे कहते हैं?

OT कोर्स का पूरा नाम Operation Theater Technician होता है। हिंदी में इस कोर्स को “ऑपरेशन थियेटर तकनीशियन” कहते हैं।

 

क्या OT कोर्स केवल डिप्लोमा कोर्स है?

नहीं! OT कोर्स डिप्लोमा और ग्रेजुएशन दोनों डिग्री के माध्यम से किया जा सकता है।

 

OT कोर्स करने के बाद करियर स्कोप क्या है?

OT कोर्स करने के बाद करियर स्कोप  निम्नलिखित है-
1. मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन/टेक्नोलॉजिस्ट
2. फ़िज़ियोथेरेपिस्ट
3. ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट
4. रिहैबिलिटेशन वर्कर
5. ऑडिओलॉजिस्ट एंड स्पीच थेरेपिस्ट
6. नर्सरी
7. डायग्नोसिस
8. रेडियोग्राफी
9. लेबोरेटरी टेक्निशियन
10. MRI टेक्निशियन
11. नर्सिंग केयर असिस्टेंट
12. रेडियोलोजी असिस्टेंट
13. नर्सिंग असिस्टेंट
14. एम्बुलेंस अटेंडेंट
15. डेंटल असिस्टेंट
16. ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट

 

भारत में OT कोर्स में डिप्लोमा करने के लिए कितनी फीस लगती है?

भारत में OT कोर्स में डिप्लोमा करने के लिए लगभग ₹5,000 से लेकर 3 लाख तक की फीस लगती है।

 

भारत में OT कोर्स में डिग्री करने के लिए कितनी फीस लगती है?

भारत में OT कोर्स में डिग्री करने के लिए लगभग ₹10,000 से लेकर 7 लाख तक की फीस लगती है।

 

 What Is Occupational Therapy - Rosemine Educational Trust Patna

 

मुझे उम्मीद है कि मैं इन सारे सवालों का जवाब इसका से दे पाया हूं अगर फिर भी आपके मन में कोई भी प्रश्न तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। आपका हमारा आर्टिकल कैसा लगता है यह भी आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।रोज़माइन एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट पटना आपको "स्कॉलरशिप प्रोग्राम संकल्प" के माध्यम से 100% स्कॉलरशिप प्रदान करता है, अवसर पाने के लिए रोज़माइन से जुड़ें या संपर्क करें | हमारे बारे में अधिक जानने के लिए कॉल करें या हमारी वेबसाइट पर जाएँ
Contact Number : - 8010786787
Website  - www.rosemine.in
Chat with Us
Quick Enquiry