07 Sep, 2023 | By : Rosemine
What is Mechanical Engineering? Mechanical Engineering Kya Hai In Hindi - Rosemine Educational Trust Patna
मैकेनिकल इंजीनियरिंग क्या है मैकेनिकल इंजीनियर कैसे बने
मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग की सबसे पुरानी और बड़ी शाखाओं में से एक है. मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अंतर्गत विद्यार्थी मशीनों की बनावट निर्माण आदि के बारे में अध्ययन करता है. मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अंतर्गत विद्यार्थी मशीनों के बारे में पूरी जानकारी पा लेता है. मैकेनिकल इंजीनियरिंग दुनिया की सबसे पुरानी इंजीनियरिंग शाखा है. क्योंकि मैकेनिकल उपकरणों का अविष्कार सबसे पहले होना शुरू हो गया था इसके लिए किसी तरह की बिजली या किसी अन्य वस्तु की जरुरत नहीं पड़ती थी. इसीलिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग की शाखा बहुत बड़ी है और बहुत ही पुरानी है.
मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के लिए आपके सामने बहुत सारे विकल्प हैं और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के ही अंतर्गत आपके सामने बहुत सारे क्षेत्र है जहां पर आप मैकेनिकल इंजीनियर के रूप में कार्य कर सकते हैं. लेकिन मैकेनिकल इंजीनियर बनने से पहले आपको क्षेत्र से संबंधित पढ़ाई करनी होगी डिप्लोमा हासिल करना होगा और डिग्री हासिल करनी होगी और उसके बाद आपको इस क्षेत्र से संबंधित किसी कंपनी में काम करना होगा तभी आप एक मैकेनिकल इंजीनियर बन सकते हैं.
rosemine educational trust patna who provide you 100% Free Scholership to achieve your educational goal
Contact - 8010786787
मैकेनिकल इंजीनियरिंग के इतिहास की बात करें तो प्राचीन काल से ही मैकेनिकल इंजीनियरिंग से संबंधित उपकरण बनाए गए हैंसबसे पहला स्ट्रीम इंजन या कहीं की भाप का इंजन .c. 10–70 AD में बनाया गया था जिसका नाम Aeolipile रखा गया.Ma Jun नामक व्यक्ति ने (200–265 AD) मैं अलग अलग gears वाला रस का आविष्कार किया था तो इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग का इतिहास कितना पुराना और कितना बड़ा है.(1020–1101 AD) के दौरान एक चीनी इंजीनियर Su Song ने endless power-transmitting chain drive का आविष्कार किया . और ऐसे ही अलग अलग देशों में अलग अलग बड़े और छोटे अविष्कार होते रहे. और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा मिलता रहा.
अगर आप 10वीं कक्षा के बाद में मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आपको पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेना होगा.जिससे आप 3 साल का डिप्लोमा ले सकेंगे. आप डिप्लोमा करने के बाद भी किसी कंपनी में नौकरी पा सकते हैं .लेकिन अगर आप मैकेनिकल इंजीनियरिंग के डिग्री करते हैं तो आपको मैकेनिकल क्षेत्र में एक अच्छी नौकरी और अच्छी सैलरी के साथ मिलेगी. दसवीं कक्षा के बाद 3 साल का डिप्लोमा और डिप्लोमा के बाद में आप 3 साल की डिग्री करें जिससे कि आपको एक अच्छे पद पर अच्छी नौकरी मिलेगी.
अगर आप 12वीं कक्षा के बाद में मैकेनिकल इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो आपके पास 12वीं कक्षा में मेडिकल या नॉन मेडिकल होनी चाहिए. जिसके बाद आप बीटेक में मैकेनिकल शाखा से डिग्री करेंगे और अगर आप बीटेक के बाद में एमटेक करेंगे तो आपको मास्टर डिग्री भी मिल जाएगी जिससे आपको और अच्छी नौकरी मिलेगी. और अगर आप भी B.tech करने के बाद में भी नौकरी करना चाहते हैं तो आप अपनी बीटेक पूरी करते ही किसी कंपनी में नौकरी पा सकते हैं और साथ ही साथ अपनी M.tech की पढ़ाई को भी जारी रख सकते हैं.
मैकेनिकल इंजीनियर की डिग्री हासिल करने के बाद में mechanical engineering government jobs , नौकरी के आपके सामने बहुत विकल्प है. मैकेनिकल इंजीनियरिंग शाखा के अंतर्गत बहुत सारी वस्तुएं आती है. और बहुत सारे काम भी आते हैं इसलिए एक मैकेनिकल इंजीनियर को नौकरी करने के लिए ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है उसे किसी भी क्षेत्र में बहुत आसानी से नौकरी मिल सकती है और एक अच्छे पद पर नौकरी मिल सकती है नीचे आपको कुछ पदों के नाम दिए गए हैं जिस पर एक मैकेनिकल इंजीनियर काम कर सकता है
जैसा की हमने आपको बताया मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद में आपके सामने बहुत सारे नौकरियों के विकल्प है जहां पर आप अलग-अलग पदों पर नौकरी आप आ सकते हैं. तो सभी पदों के लिए सैलरी भी अलग अलग होगी किसी पद की सैलरी अच्छी होगी किसी पद की सैलरी कम होगी. यह इंजीनियर के अनुभव ,पद और कंपनी पर निर्भर करेगा कि उसे कितनी सैलरी मिलेगी तो नीचे आपको इसकी सूची दी गई है जिससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि किस कंपनी में कितनी सैलरी मिल सकती है.
#rosemine #rosemineeducationaltrust#roseminepatna#machenical#engineering#mechanicalengineering#2023#admission